लखीमपुर खीरी : नहर के किनारे मिला बाघ शावक का शव

लखीमपुर-खीरी। गोला गोकरननाथ वन रेंज के अंतर्गत नहर के किनारे एक बाघ शावक का शव मिला है। सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों के साथ ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। शावक के शव को कब्जे में ले लिया गया।
डीएफओ साउथ समीर कुमार ने बताया कि उन्हें जब सूचना मिली कि गोला गोकरननाथ वन रेंज के अंतर्गत गांव बक्खारी के पास नहर में बहकर एक बाघ शावक का शव पहुंचा है। जिसके बाद वे वन क्षेत्राधिकारी बनारसी दास व अपनी टीम के साथ वे मौके पर पहुंचे। जहां पर वन विभाग की टीम ने शावक के शव को कब्जे में ले लिया है।
यह शावक एक दिन का लग रहा है। इसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा तभी मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। यह शावक कहां से बहता हुआ आ रहा है इसका पता लगाने के निर्देश अधीनस्थों को दिए गए हैं, जल्द ही इसका भी पता चल जाएगा।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here