सूचना पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस, प्रसूता ने सड़क पर बच्ची को दिया जन्म

एटा। सरकार के आदेशों के बावजूद सरकारी तंत्रों की घोर लापरवाही लगातार देखने को मिली रही है। गुरुवार को सूचना के बावजूद एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर एक प्रसूता ने सड़क पर बच्ची को जन्म दिया।
कोतवाली देहात के गांव अम्बारी निवासी धर्मसिंह ने बताया कि उनकी पत्नी को अचानक प्रसव पीड़ा होन पर उन्होंने एम्बुलेंस के लिए फोन किया। कई बार फोन मिलाने के बाद भी एम्बुलेंस की नि:शुल्क कॉल सेवा पर उनकी बात नहीं हो सकी। इसके बाद वह निजी वाहन से प्रसूता को लेकर महिला चिकित्सालय लेकर जा रहे थे, तभी जेलरोड पर पुलिस कल्ब के पास पत्नी को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी।
इस पर वाहन को रुकवाकर उसके साथ आई महिलाएं उसे सड़क किनारे उतारकर खुले में ही प्रसव कराने को विवश हो गयीं। प्रसूता ने बच्ची को जन्म दिया है। जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य होने पर जहां धर्म सिंह ने साथ आयी महिलाओं और ईश्वर का धन्यवाद दिया है तो वहीं सरकारी तंत्र को लेकर उन्होंने खरीखोटी सुनायी है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here