एलडीए की कैंटीन “आशा रसोई” खुल तो गयी है, लेकिन ग्राहकों का टोटा

लखनऊ। कोरोना संकट के दौर में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की कैंटीन “आशा रसोई” खुल तो गयी है, लेकिन यहां ग्राहकों का टोटा है। ग्राहकों की संख्या में कमी के कारण ही यहां कम मात्रा में खाद्य सामग्री बन रही है। गोमती नगर में एलडीए भवन के बगल में कैंटीन बनाई गयी है। यह कैंटीन सामान्य दिन में ग्राहकों से खचाखच भरी रहती है। कोरोना काल में कैंटीन बंद रही और अभी जिला प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद खुली है।
वर्तमान स्थिति में एलडीए में लोगों का कम आना जाना है। इसके कारण कैंटीन भी खाली जैसी है। कोरोना संकट को देखते हुए कैंटीन में समोसा, पूड़ी, सब्जी और चाय ही बन रही है।
कैंटीन में पधारे ग्राहक सोहन सिंह ने बताया कि वे कुछ कार्य से आये थे, एक व्यक्ति का इंतजार करते हुए चाय पीने चले आये। वैसे वह बाहर की खाद्य सामग्री को अभी नहीं खा रहे हैं। बेहद बच रहे है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here