उप्र में 14 आईपीएस अफसरों का तबादला, कानपुर के एसएसपी बने यूपी एसटीएफ के डीआईजी

लखनऊ। राज्य सरकार ने सोमवार की देर रात आठ जिलों के पुलिस अधीक्षक व तीन जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत 14 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति पा चुके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर और एसपी सीतापुर भी शामिल हैं। जबकि प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रतीक्षारत सूची में रखा गया है।

Advertisement

शासन की सूची के मुताबिक, तेज तर्रार आईपीएस अ​फसरों में गिने जाने वाले अनंत देव को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर से हटाते हुए उन्हें पुलिस उपनमहानिरीक्षक एसटीएफ लखनऊ भेजा गया है।

दिनेश कुमार पी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के पद से हटाकर कानपुर नगर का नया पुलिस कप्तान बनाया गया हैं। एस चनप्पा को पुलिस अधीक्षक, शाहजहांपुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर, आरपी सिंह को पुलिस अधीक्षक, एटीएस लखनऊ से  पुलिस अधीक्षक सीतापुर, एलआर कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक, सीतापुर से पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ भेजा गया है। इनके अलावा विक्रांत वीर को पुलिस अधीक्षक, उन्नाव से पुलिस अधीक्षक हाथरस, गौरव बंसवाल को पुलिस अधीक्षक, हाथरस से पुलिस अधीक्षक अपराध पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ, अभिषेक दीक्षित को पुलिस अधीक्षक, पीलीभीत से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज बनाया गया है।

इसी तरह रोहन पी कनय पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम लखनऊ से  पुलिस अधीक्षक उन्नाव, जय प्रकाश को पुलिस अधीक्षक, सीबीसीआईडी लखनऊ से पुलिस अधीक्षक पीलीभीत, अजय कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ से पुलिस अधीक्षक, बागपत और प्रताप गोपेन्द्र यादव को पुलिस अधीक्षक, बागपत से हटाकर पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिदेशक मुख्यालाय लखनऊ में नवीन तैनाती मिली हैं।

विदित हो कि उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में तबादले का सिलसिला जारी है। इससे पहले  39 पीपीएस अफसरों व डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध सात पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here