बागपत : 28 नेपाली जमातियों को मिली जमानत, नेपाल रवाना

बागपत। जिला जेल से जमानत मिलने के बाद मंगलवार को 28 जमातियों को उनके घर के लिए रवाना कर दिया गया है। बागपत प्रशासन ने इन जमाती को रवाना किया गया है। यह वे जमाती थे जो कोरोना लॉकडाउन के समय प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किए गए थे।
 कोरोना संकट के समय लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किए गए 28 जमातियों को मंगलवार को उनके नेपाल के लिए रवाना कर दिया गया है। जिला प्रशासन और स्थानीय मुस्लिम लोगों के सहयोग से इंतजाम किए गए थे। बस में बैठाकर इन जमातियों को उनके गंतव्य भेजा गया है । मार्च माह में लॉकडाउन के दौरान यह जमाती बागपत जनपद में आए थे।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली की मरकज में जमातियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इन जमातियों की धरपकड़ के लिए प्रशासन ने अभियान चलाया गया था। बागपत जनपद में 100 से अधिक जमातियों को गिरफ्तार किया गया था जिसमें से कुछ  नेपाली जमाती शामिल थे।  जिलाधिकारी शकुंतला गौतम का कहना है कि सभी जमातियों की स्क्रीनिंग और जांच हो चुकी है। सभी का स्वास्थ्य ठीक है। खाने पीने का सामान देकर इन सभी जमातियों को रवाना किया गया है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here