मेडिकल कालेज के डाक्टर व पुलिस के सिपाही सहित 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, हड़कंप

मुजफ्फरनगर। जनपद में आज फिर पांच लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप की स्थिति बन गयी है । क्योंकि इन पॉजिटिव मरीजो में एक सिपाही, एक डाक्टर भी शामिल है । लेकिन इसके साथ एक अच्छी खबर है कि 33 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गये हैं।
जनपद जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे . ने बताया कि आज 112 सेंपल की रिपोर्ट आयी है जिसमें 33 लोग स्वस्थ हो गये हैं। पांच नये कोरोना पॉजिटिव मरीज भी मिले हैं । जिनमें एक डाक्टर व एक पुलिस का सिपाही भी शामिल हैं। अब जनपद में कुल पॉजिटिव की संख्या 79 रह गयी है।
आज मिले नये मरीजों में  एक बेगरजपुर मेडिकल कॉलेज का रेजिडेंट डॉक्टर स्टूडेंट शामिल है। शहर कोतवाली क्षेत्र का एक पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा जिला अस्पताल में खुद को दिखाने आई आबकारी मोहल्ला की निवासी महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। दिल्ली-नोएडा से लौटे बरला निवासी एक युवक ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था  जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । इसके अलावा जिला अस्पताल में आया एक अन्य व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here