जम्मू। रामबन जिले के मैत्रा गांव से उत्तर प्रदेश की एंटी टेरर स्कवाड (एटीएस) ने रविवार देर रात एक युवक सलमान खुर्शीद को गिरफ्तार किया है। उसे सोमवार को एटीएस की टीम लेकर यूपी के लिए रवाना हो गई है। उत्तर प्रदेश की एटीएस ने पिछले दिनों बरेली से मोहम्मद इमानल्लुा को गिरफ्तार किया था। उसके संपर्क में सलमान खुर्शीद वानी था। मोहम्मद इमानुल्ला पर आरोप है कि उसने कुछ दिन पहले युवाओं को आतंकी संगठनों में भर्ती होने और देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने का ऐलान किया था।
वह सोशल मीडिया का दुरूपयोग करके युवाओं को आतंकी संगठनों में शामिल होने के लिए उकसाता था। रामबन का रहने वाला युवक सलमान वानी कुछ माह पहले नोएडा में एक सरकारी कार्यक्रम के तहत 3 महीने की ट्रेनिंग कर रहा था। सलमान खुर्शीद वानी इस दौरान बरेली गया और वहां मोहम्मद इमानुल्ला के संपर्क में आया था।
जब यूपी की एटीएस टीम ने इमानुल्ला की गिरफ्तारी के बाद छानबीन की तो उसके साथ सलमान खुर्शीद का नाम सामने आया। इसके बाद देर रात एटीएस टीम ने रामबन पुलिस की मदद से सलमान के घर से छापेमारी करके उसे गिरफ्तार कर लिया। सलमान से पूछताछ में प्रदेश के उन अन्य युवाओं के बारे में जानकारी मिलेगी जो इमानउल्ला के साथ संपर्क में हैं।
Advertisement