टी-सीरीज ने अपलोड किए आतिफ असलम के गाने, भूषण कुमार को मांगनी पड़ी माफी

भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी और प्रॉडक्शन हाउस में से एक टी-सीरीज आजकल लोगों के निशाने पर आई हुई है। दरअसल पहले कई सिंगर्स ने टी-सीरीज और इसके मालिक भूषण कुमार को भेदभाव का आरोप लगाते हुए निशाने पर लिया था। अब टी-सीरीज के यूट्यूब चौनल पर पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के गाने अपलोड किए जाने से सोशल मीडिया पर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

Advertisement

दरअसल टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चौनल पर आतिफ असलम के गाने अपलोड कर दिये हैं। यह सब तब हुआ है जबकि देश और बॉलिवुड में पिछले काफी समय से पाकिस्तानी सिंगर्स और कलाकारों का बहिष्कार चल रहा है। टी-सीरीज के गाने अपलोड किए जाने पर तुरंत लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की सिनेमा विंग के अध्यक्ष आमेय खोपकर ने इसकी आलोचना करते हुए टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को सख्त चेतावनी दी है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, श्टी-सीरीज को चेतावनी… पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के गाने टी-सीरीज अपने यूट्यूब चौनल से तुरंत हटाए वरना हम इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेंगे।एमएनएस की धमकी और जनता के विरोध को देखते हुए टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने तुरंत एमएनएस के सिनेमा विंग के अध्यक्ष आमेय खोपकर और लोगों से माफी मांगी है। उन्होंने यूट्यूब चौनल से आतिफ असलम के गाने भी हटा लिए हैं जिनके लिए उनका विरोध किया जा रहा था।

टी-सीरीज के यूट्यूब चौनल पर आतिफ असलम के गाने अपलोड किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करने लगा। बता दें कि टी-सीरीज का यूट्यूब चौनल दुनिया के कुछ सबसे ज्याद सब्सक्राइब किए गए चौनलों में से एक है। इससे पहले सोनू निगम, सुनील पाल, मोनाली ठाकुर और अदनान सामी ने भी भूषण कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए नए कलाकारों को मौका नहीं दिए जाने और भेदभाव करने का आरोप लगाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here