कोरोना का कहर : लखनऊ में सामने आये 72 नये मरीज, काकोरी सीएचसी सील

लखनऊ। राजधानी समेत पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को केजीएमयू में कुल 2373 सैंपल जांचे गए। जिनमें से 91 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। कोविड-19 पाॅजिटिव इन 91 सैंपलों में से 72 मरीज लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। बाकी 4 मरीज संभल, 3 मरीज हरदोई, 6 मरीज शाहजहांपुर, 5 कन्नौज के और एक उन्नाव का है।

Advertisement

लखनऊ कोरोना पाॅजिटिव 72 मरीजों में से महानगर अपार्टमेंट में रहने वाले 11 लोग, डीएवी नाका स्थित 10वीं बटालियन पीएसी के 25 जवान, चारबाग स्थित एक होटल के 3 कर्मचारी, सिविल हास्पिटल में भर्ती 3 मरीज, एलडीए काॅलोनी कानपुर में रहने वाले 5 लोग, इंदिरानगर के 8 मरीज, तेलीबाग, कल्याणपुर रोड, बलरामपुर हॉस्पिटल, आस्था जेल, सीएचसी काकोरी और मेस हॉस्पिटल से एक-एक मरीज शामिल हैं।

काकोरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मच गया है। सीएचसी अधीक्षक ने बताया है कि अस्पताल को सील कर दिया गया है। अन्य कर्मचारियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here