लखनऊ। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के पीएफ घोटाले में तीन और आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट तैयार कर ली है। सोमवार को कोर्ट में दाखिल कर दिया जायेगा। इस मामले में 17 लोग जेल जा चुके हैं। इनमें शामिल पूर्व एमडी एपी मिश्र, निदेशक (वित्त) सुधांशु द्विवेदी और सचिव पीके गुप्ता समेत सात लोगों के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।
22 अरब के इस घोटाले की जांच पहले ईओडब्ल्यू ने की थी। उस समय पूर्व एमडी समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। सीबीआई के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इस मामले की जांच कर रहा है। सीबीआई ने लॉक डाउन के बीच में ही कई ब्रोकर फर्म के कर्मचारियों व दो सीए से भी पूछताछ की थी।
इसके अलावा यूपीपीसीएल के आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों से भी सीबीआई ने सवाल जवाब किये। फिर कई तथ्यों का मिलान किया गया जिसमें तीन और लोगों के खिलाफ कई साक्ष्य पुख्ता हो गये। सूत्रों का कहना है कि इस आधार पर ही इन तीनों के खिलाफ सीबीआई चार्जशीट आज दाखिल करेगी।