मोदी पर फिर हमलावर हुए राहुल : बोले- चीन ने कैसे छीन ली भारत माता की पवित्र जमीन

नई दिल्ली। चीन से तनातनी के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। राहुल ने सरकार से पूछा कि जब सबकुछ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नियंत्रण में था तो चीन ने भारत की जमीन कैसे ले ली। राहुल ने एक न्यूज रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि एलएसी पर गलवां में सैनिक हटाए जाने के मुद्दे पर सरकार मीडिया को दिग्भ्रमित कर रही है। भारत अभी भी नुकसान की स्थिति में है। ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ऐसा क्या हुआ कि मोदी जी के शासन में चीन ने भारत माता की पवित्र जमीन को छीन लिया?

Advertisement

बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमला करते रहे हैं। सात जुलाई को उन्होंने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में चीनी सेना के पीछे हटने और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ हुई बातचीत को लेकर तीन सवाल पूछे थे।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कह था कि ‘राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है। भारत सरकार का कर्तव्य इसकी रक्षा करना है। इसलिए, पहला- पूर्व की यथास्थिति बहाल करने पर जोर क्यों नहीं दिया गया? दूसरा- हमारे क्षेत्र में 20 निहत्थे जवानों की हत्या को चीन को सही ठहराने क्यों दिया गया? तीसरा- गलवां घाटी पर हमारी भूभागीय संप्रभुता का उल्लेख क्यों नहीं किया गया?

अपने ट्वीट के साथ राहुल ने भारत और चीन की सरकारों के बयानों को साझा किया था। इससे पहले चार जुलाई को भी राहुल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने कहा था कि देशभक्त लद्दाखी चीनी घुसपैठ के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं और सरकार से अपनी बात सुनने को कह रहे हैं। उनकी चेतावनी को नजरअंदाज करना भारत को महंगा पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here