सीतापुर। जिले में रामकोट थाना क्षेत्र में घर के अंदर करंट की चपेट में आए पति-पत्नी की मौत हो गई। आनन-फानन में परिजनों द्वारा दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शवों को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
रामकोट थाना क्षेत्र के धवरसारा गांव में शुक्रवार की शाम अरुण पांडे (32) पुत्र रघुवर दयाल नहाकर घर के आंगन में बंधे लोहे के तार पर कपड़ा फैला रहे थे। इस दौरान किसी तरह तार में करंट उतर आया। जिससे युवक बुरी तरह झुलस गया। शोर सुनकर घर में खाना बना रही युवक की पत्नी सुषमा पांडे (30) द्वारा अपने पति को बचाने का प्रयास किया गया। जिससे सुषमा भी करंट की चपेट में आ गई। करंट की चपेट में आने से दोनों बुरी तरह से झुलस गए।
परिजनों द्वारा दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।