लखनऊ : रोडवेज की 2 बसों की टक्कर, पीछे से एक ट्रक भी जा भिड़ा, 6 लोगों की मौत

लखनऊ। बुधवार को रोडवेज की 2 बसों की टक्कर हो गई। पीछे से एक ट्रक भी जा भिड़ा। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। करीब 8 यात्री घायल हुए हैं। हादसा काकोरी-हरदोई रोड पर बाजनगर गांव के पास हुआ।

Advertisement

जॉइंट कमिश्नर (कानून व्यवस्था) नवीन अरोड़ा ने बताया कि दोनों बसें हरदोई डिपो की थीं, जिनमें करीब 50 यात्री थे। एक बस (यूपी 30-एटी 2896) हरदोई से लखनऊ आ रही थी। दूसरी बस (यूपी-77 एएन 2419) लखनऊ से हरदोई जा रही थी। हरदोई से लखनऊ जा रही बस ने रास्ते में ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे हादसा हो गया।

हादसे में डैमेज हुई बस।
हादसे में डैमेज हुई बस।

 

जांच टीम 24 घंटे में रिपोर्ट देगी
हादसे के बाद रेस्क्यू में पुलिस के साथ एसडीआरएफ को भी लगाया गया। बसों को सड़क से हटाने और फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए जेसीबी बुलानी पड़ी।ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। जांच टीम 24 घंटे में रिपोर्ट देगी।

दूसरी बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया।
दूसरी बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here