तिहरा हत्याकांड खुलासा : मृतक बेटे के दोस्त ने दिया था हत्याकांड को अंजाम

आगरा। यहां सोमवार को तिहरा हत्याकांड सामने आया था। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक बबलू (22 साल) के दोस्त सुभाष ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि बबलू ने उससे तीन लाख रूपए उधार लिए थे। कई बार मांगने पर भी जब परिवार ने रुपया नहीं लौटाया तो सुभाष ने यह घटना अंजाम दे दी।

Advertisement

गैस सिलेंडर में विस्फोट कर हादसे में तब्दील करना चाहता था घटना को

सुभाष घर के किचन में रखे गैस सिलेंडर को लेकर कर उसमे विस्फोट कर घटना को हादसे में बदलना चाहता था लेकिन गैस कम होने के कारण मिटटी के तेल से तीनो शवों को जलाया गया था। घटना में सुभाष के दो दोस्तों के अलावा उसकी माँ ने भी साथ दिया था। उसे भी पुलिस जेल भेज रही है।

परचून की दूकान चलाता था मृतक परिवार

रघुवीर घर में ही परचून की दूकान चलाते थे। सोमवार को जब कुछ ग्राहक सामान लेने पहुंचे तो दूकान बंद थी। आवाज लगाने पर भी कोई नहीं निकला तो लोगों ने झांक कर देखा तो अंदर से धुआं निकल रहा था।जिसके बाद अनहोनी की आशंका से पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अंदर देखा तो रघुवीर (55 साल), पत्नी मीरा (52 साल), और बेटा बबलू का झुलसा हुआ शव पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here