व्यापारी कैलाश नारायण दीक्षित हत्याकांड में शामिल 25 हजार का इनामी पकड़ा गया

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में गुरुवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी बदमाशों की गोली से जख्मी हो गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पुलिस एक अपराधी की तलाश में दबिश दे रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली की एक गाड़ी में जलोखर पनहर रोड से एक अपराधी आ रहा है। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर गाड़ी को रोकने की कोशिश की।जैसे ही गाड़ी रुकी उसमें सवार व्यक्ति ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की गई।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। वहीं बदमाश की गोली से एक सिपाही सुनील भी घायल हो गया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान संस्कार श्रीवास्तव उर्फ पाठक के तौर पर हुई है। जब जानकारी की गई तो यह अभी हाल में हुए व्यापारी कैलाश नारायण दीक्षित की हत्या में भी आरोपी है। जिसके ऊपर पुलिस ने पच्चीस हजार का इनाम भी घोषित किया था। इससे पहले भी कई हत्याएं कर चुका है। इसके ऊपर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here