थाना परिसर के अंदर वर्दी में दारू पीते दारोगा का वीडियो वायरल, एसएसपी ने किया सस्पेंड

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दारोगा वर्दी में थाने के अंदर बीयर पी रहा था। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस के आला-अधिकारियों तक यह वीडियो पहुंचा तो आनन-फानन में इसकी जांच कराई गई। मामला सही पाए जाने के बाद डीआईजी ने दारोगा को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के शंकरगढ़ थाने में तैनात दारोगा रजनीश सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में दरोगा थाना परिषद के पीछे के हिस्से में बीयर पीते हुए नजर आ रहा है। बताया जा रहा है यह वीडियो दारोगा के किसी साथ के ही आदमी ने बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। धीरे-धीरे यह वीडियो पुलिस के आला-अधिकारियों के पास भी पहुंचा गया।

बताया जा रहा है देर रात इसकी जानकारी डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को भी हुई। जानकारी मिलते ही रजनीश सिंह को निलंबित कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि वर्दी पहनकर बीयर पी रहे दरोगा की इस हरकत पर पुलिस अफसरों ने उसे जमकर फटकार भी लगाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here