जिलाधिकारी हाथरस के निलम्बन को हस्तक्षेप करे आईपीएस एसोसिएशन

-वरिष्ठ आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने एसोसिएशन को भेजा पत्र
लखनऊ। वरिष्ठ आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने यूपी आईएएस एसोसिएशन को हाथरस में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर व पुलिस अफसरों के निलम्बन के क्रम में जिलाधिकारी हाथरस प्रवीण कुमार लक्षकार को निलंबित किये जाने के लिए हस्तक्षेप किये जाने की मांग की है।
यूपी एसोसिएशन तथा सेंट्रल आईपीएस एसोसिएशन को भेजे पत्र में अमिताभ ने कहा कि पुलिस अफसरों पर कार्रवाई अपेक्षित थी। लेकिन, साथ ही इस मामले में हाथरस के जिलाधिकारी के खिलाफ भी अत्यंत प्रतिकूल तथ्य मीडिया व सोशल मीडिया से सामने आ रहे हैं, जिसमें उनके द्वारा व्यक्तिगत रूप से पीड़ित के परिवार को धमकी देने जैसे गम्भीर आरोप तक शामिल हैं।
इसलिए उन्होंने आईपीएस एसोसिएशन को इन तथ्यों को शासन को अवगत कराते हुए विभिन्न सेवाओं में समानता एवं न्याय के सिद्धांत के अनुसार इस प्रकरण में मौजूदा डीएम हाथरस के विरुद्ध भी निलम्बन सहित अन्य समतुल्य कार्रवाई किये जाने के लिए पत्राचार करने का अनुरोध किया है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here