दरोगा ने गार्डों से की मारपीट, लहराई पिस्टल, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दरोगा ने बुधवार रात जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि दरोगा शराब के नशे में था। उसने रौब गालिब करते हुए गार्डों के साथ मारपीट की और असलहा लहराया। घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। डीसीपी ने बताया कि आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।

Advertisement

यह मामला बिसरख थाना क्षेत्र के पंचशील हाइनिश सोसाइटी का है। बुधवार रात शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। पुलिसकर्मी की पहचान एसआई विकास चौहान के रूप में हुई है, जोकि फेस 3 थाना क्षेत्र की पृथला चौकी पर तैनात है।

वायरल वीडियो का सीपी ने लिया संज्ञान

वीडियो के वायरल होते ही पुलिस कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए दोषी पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। डीसीपी हरीशचंद्र ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक सब इंस्पेक्टर का गार्डों से अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी एसआई को सस्पेंड कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here