हैदराबाद। हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के लिए शुक्रवार का दिन काफी अहम है। आज नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना हो रही है। निगम के 150 वार्डों के लिए 1,122 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। इस बार का निगम चुनाव इसलिए खास है क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार के केंद्रीय नेतृत्व ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकी है।
ऐसे में यह देखना होगा कि यहां असदुद्दीन ओवैसी और के चंद्रशेखर राव का कब्जा बरकरार रहता है या फिर भाजपा तीन वार्डों से ज्यादा पर जीत दर्ज करेगी। शुरुआती रुझानों में जहां भाजपा पहले एआईएमआईएम और टीआरस को पछाड़कर सबसे आगे चल रही थी। वहीं अब टीआरस 53, एआईएमआईएम 9 और भाजपा 20 सीटों पर आगे चल रही है। यहां पढ़ें इससे जुड़े अपडेट्स-
53 सीटों पर आगे चल रही है टीआरएस
शुरुआती रुझानों में जहां भाजपा एआईएमआईएम और टीआरस को पछाड़कर सबसे आगे चल रही थी। वहीं अब टीआरस 53, एआईएमआईएम 9 और भाजपा 20 सीटों पर आगे चल रही है।
12:27 PM, 04-DEC-2020
कंगना रणौत ने कांग्रेस पर कसा तंज
हैदराबाद चुनाव पर अभिनेत्री कंगना रणौत ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘प्रिय कांग्रेस जहां एक तरफ आपके शासन वाले राज्यों में अव्यवस्था है और वे पूरे दिन कंगना का नाम जपते रहते हैं। वहीं ध्यान दें कि भाजपा अपने सबसे कठिन आलोचकों के दिलों पर राज कर रही है और नए क्षेत्रों में जीत हासिल कर रही है।’
12:09 PM, 04-DEC-2020
टीआरएस को 37 और एआईएमआईएम को 17 सीटों पर मिली बढ़त
अब रुझान में भाजपा को 85, टीआरएस को 37 और एआईएमआईएम को 17 सीटों पर बढ़त मिली है।
11:43 AM, 04-DEC-2020
किरीट सोमैया ने हैदराबाद चुनाव को लेकर की टिप्पणी
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने हैदराबाद चुनाव को लेकर ट्वीट कर कहा, ‘हैदराबाद मे जीत हमारी है, अगले साल मुंबई की बारी है। (मुंबई महापालिका BMC)’
11:13 AM, 04-DEC-2020
भाजपा 88 सीटों पर चल रही है आगे
ताजा रुझान में भाजपा 88, टीआरएस 34 और एआईएमआईएम 17 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
किस पार्टी के कितने प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में
इस बार नगर निगम चुनाव में 150 सीटों पर 1,122 प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा ने 149 प्रत्याशियों को टिकट दिया है। वहीं, टीआरएस ने सभी 150 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। दूसरी तरफ, कांग्रेस ने 146 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सिर्फ 51 उम्मीदवार ही चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा, टीडीपी के 106, सीपीआई के 17, सीपीएम के 12, निर्दलीय के 415 और अन्य पार्टियों से 76 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
10:38 AM, 04-DEC-2020
तेलंगाना में परिवर्तन शुरू हो गया है
तेलंगाना के भाजपा सांसद डी अरविंद ने कहा, ‘तेलंगाना राज्य में परिवर्तन शुरू हो गया है। आपने लोकसभा चुनाव के नतीजे और फिर दुब्बका उपचुनाव और अब जीएचएमसी देखे रहे हैं। हमें शाम तक इंतजार करना चाहिए, लेकिन यह टीआरएस को स्पष्ट संदेश है कि लोग बदलाव चाहते हैं।’
10:27 AM, 04-DEC-2020
शुरुआती रुझानों में भाजपा को मिला बहुमत
शुरुआती रुझान में भाजपा को बहुमत मिल गया है। भाजपा 78 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं 34 सीटों पर टीआरएस और 17 सीटों पर एआईएमआईएम बढ़त बनाए हुए है। इसके अलावा कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर आगे है।
10:05 AM, 04-DEC-2020
रुझानों में भाजपा को 78, एआईएमआईएम को 16 सीटों पर बढ़त
रुझानों में अब भाजपा को 78, एआईएमआईएम को 16 और टीआरएस को 32 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं।
09:58 AM, 04-DEC-2020
70 पर भाजपा, 32 पर टीआरस आगे
ताजा रुझानों के अनुसार 70 पर भाजपा और 32 सीटों पर टीआरस आगे है।
09:44 AM, 04-DEC-2020
भाजपा को 50 और ओवैसी को 11 सीटों पर मिली बढ़त
रुझानों में भाजपा को 50, टीआरएस को 27 और ओवैसी को 11 सीटों पर बढ़त मिली है।
इस बार शाह ने मोर्चा संभाला था
गृह मंत्री अमित शाह 29 नवंबर को हैदराबाद पहुंचे थे। वे मंदिर गए और सिकंदराबाद में रोड शो किया था। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर TRS सरकार पर तीखा हमला बोला। कहा- चंद्रशेखर राव (KCR) जी से पूछना चाहता हूं कि आप ओवैसी की पार्टी से समझौता करते हैं, इससे हमें कोई दिक्कत नहीं है। लोकतंत्र में किसी भी पार्टी से समझौता या गठबंधन किया जा सकता है। दिक्कत है कि आपने एक कमरे में ईलू-ईलू करके सीटें बांट लीं।

ओवैसी की तरफ से अवैध रोहिंग्या मुस्लिमों के शहर में होने के सवाल पर शाह ने कहा- जब मैं एक्शन लेता हूं, तो वे संसद में बवाल करते हैं। उनसे कहिए कि मुझे लिखकर दें कि रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को निकाला जाना है।
इस बार भी 50% वोटिंग नहीं हई
इस बार GHMC चुनाव में 46.55% वोटिंग हुई। 2009 के 42.04% तो 2016 के चुनाव में 45.29% लोगों ने ही वोट डाला। हालांकि पिछले 2 चुनाव से ज्यादा इस बार मतदान हुआ।
GHMC में 24 विधानसभा, 5 लोकसभा सीटें
GHMC देश के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक है। यह नगर निगम 4 जिलों में है, जिनमें हैदराबाद, मेडचल-मलकाजगिरी, रंगारेड्डी और संगारेड्डी शामिल हैं। पूरे इलाके में 24 विधानसभा क्षेत्र हैं तो तेलंगाना की 5 लोकससभा सीटें आती हैं। यही वजह है कि GHMC चुनाव में KCR से लेकर भाजपा, कांग्रेस और ओवैसी तक की साख दांव पर लगी है।