मर्डर : युवक की हत्या के बाद जलाकर पहचान छिपाने की कोशिश

कानपुर। एक युवक की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया। शव को जलाने की भी कोशिश की गई। इसलिए उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पास ही प्रतापगढ़ जिले के नंबर की बाइक लावारिस हालत में खड़ी मिली। मामला साढ़ थाना क्षेत्र का है।

Advertisement

कॉलेज के पास मिला शव

बारीगांव में सुबह किसान अपने खेतों की ओर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले कॉलेज के पास ईंट भट्ठे पर कुछ कुत्ते भौंक रहे थे। शक होने पर जब कुछ किसान करीब पहुंचे तो एक युवक का अधजला शव देखा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से जानकारी लेकर शिनाख्त कराने की कोशिश की। लेकिन सफलता नहीं मिली।

शव से कुछ दूरी पर एक बाइक खड़ी मिली। बाइक की नंबर प्लेट तोड़कर हटा दी गई है। पुलिस को बाइक के टूल बॉक्स से मिली RC बुक के आधार पर RTO रजिस्ट्रेशन UP 72/5011 दर्ज पाया गया। ऐसे में हत्या करने के बाद शव यहां फेंके जाने की आशंका प्रबल हो उठी है।

बाइक के नंबर के आधार पर होगी शिनाख्त

एसपी ग्रामीण ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बाइक के नंबर के आधार पर अज्ञात युवक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। घटना के खुलासे के लिए टीम गठित कर दी गई है। प्रथम दृष्टया शव देखकर प्रतीत होता है कि हत्या के बाद शव यहां लाकर फेंका गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here