अन्तरराज्यीय लुटेरों और पुलिस में मुठभेड़, दो लुटेरे गिरफ्तार

सुल्तानपुर। स्वात टीम और कादीपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो अन्तरराज्यीय लुटेरों को लूट के दो लाख 78 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया है़। गिरफ्तार अभियुक्त मधुर सिंह उर्फ कृष्ण मोहन सिंह पर सुल्तानपुर पुलिस ने 25,000 रुपए का ईनाम भी घोषित किया था। पुलिस को इसके पास से 315 बोर का 2 तमंचा भी मिला है। मधुर सिंह के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे भी दर्ज हैं।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर शिवहरी मीना ने मीडिया को बताया कि स्वात टीम प्रभारी अजय प्रताप सिंह अपराधियों की तलाश में कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में सर्च आपरेशन चला रहे थे। इसी दौरान कादीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ गश्ती पर मिले। इसी समय स्वात टीम प्रभारी अजय प्रताप को मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लुटेरे राई बीगो जूनियर हाईस्कूल के सामने बनी मजार के पास इकट्ठे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।

सूचना पर कादीपुर इंस्पेक्टर और स्वात टीम बताए गए स्थान पर पहुंची। पुलिस बल ने इकट्ठे बदमाशों को चौतरफा घेर लिया। खुद को पुलिस बल से घिरता देख बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर अवैध असलहे से फायर किया। लेकिन पुलिस टीम ने बड़ी सावधानी से बदमाशों को दौड़ा कर पकड़ लिया।

पूछताछ में बदमाशों ने दी अहम जानकारी

पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपना नाम संतोष हरिजन उर्फ भगत पुत्र सुक्खू निवासी डिहुआ थाना करौदी कला, मधुर सिंह उर्फ कृष्ण मोहन सिंह पुत्र रामसूरत सिंह कटसारी, कादीपुर बताया। घटना के बावत पूछने पर जुर्म स्वीकार करते हुए लम्भुआ, कादीपुर, कोतवाली नगर, करौंदी कला में हुई लूट की कई घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की। लुटेरों ने आसपास के जनपदों व प्रदेश के बाहर भी अन्य प्रान्तों में लूट की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here