इटावा में ज्यादती: घर से बाहर निकली युवती के साथ दुष्कर्म

इटावा। जिले में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि वह शनिवार रात शौच के लिए खेत निकली थी, लेकिन रास्ते में उसे एक युवक ने दबोच लिया। आरोपियों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची युवती ने आपबीती सुनाई से रविवार को घर वाले उसे थाने लेकर पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस ने FIR दर्ज कर दिया है। युवती को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

Advertisement

डेढ़ घंटे के बाद घर पहुंची पीड़िता
यह मामला थाना बसरेहर क्षेत्र के चकवा बुजुर्ग क्षेत्र का है। पीड़िता ने बताया रात करीब 11 बजे वह शौच के लिए घर से बाहर गई थी। तभी एक युवक ने उसे दबोचकर जबरन दुष्कर्म किया। उधर, काफी देर तक जब युवती घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन कुछ पता नहीं चला।

रात में 1:50 बजे वह आरोपी के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी दी। परिजनों ने डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने रात में घटनास्थल का जायजा लिया और आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने रविवार को पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 376, SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया है कि शनिवार रात युवती के साथ बलात्कार की घटना घटित हुई है। सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करते हुए पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here