रूसी महिला ने मथुरा में छह मंजिला अपार्टमेंट से कूदकर की आत्महत्या

मथुरा । एक रूसी महिला(41) ने कथित तौर पर वृंदावन में छह मंजिला अपार्टमेंट की इमारत के ऊपरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह अपार्टमेंट में ही रहती थी।

Advertisement

मृतक तात्याना मिलोव्सकाया फरवरी 2020 से वृंदावन धाम अपार्टमेंट में रह रही थी, जिसे आमतौर पर ‘रूसी भवन’ के रूप में जाना जाता है।

एसपी (सिटी) एम.पी. सिंह ने कहा, “मृतक महिला छह मंजिल की इमारत में एक फ्लैट में अकेली रहती थी। वह पर्यटक वीजा पर यहां आई थी और रोस्तोव शहर से थी।”

उन्होंने आगे कहा, “उसकी एक दोस्त, जो उसी अपार्टमेंट बिल्डिंग में रहती है, उसने पुलिस को बताया कि वह कह रही थी कि वह भगवान कृष्ण से मिलना चाहती थी।”

एसपी ने कहा कि रूसी दूतावास को भी घटना की जानकारी दी गई और जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here