उत्तर प्रदेश में विधानमंडल का सत्र 18 फरवरी 2021 से शुरू होगा। बीते सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह बजट सत्र का प्रस्ताव पास करते हुए फैसला लिया जा चुका है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपना पाचवां बजट पेश करेगी।
विधानसभा सचिवालय उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि बजट सत्र सुबह 11:00 बजे शुरू होगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपना संबोधन देंगी। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश करने के लिए यूपी विधान मंडल के बजट सत्र में योगी आदित्यनाथ सरकार का पांचवां और इस कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा। चालू वित्तीय वर्ष के लिए योगी सरकार ने 5.12 लाख करोड़ रुपये का बजट पारित कराया था।
बजट का आकार 5.5 से 5.6 लाख करोड़ रुपए होने का अनुमान
अगले वित्तीय वर्ष के बजट का आकार 5.5 से 5.6 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। हालांकि चुनावी वर्ष में हौसला दिखाते हुए सरकार इससे बड़े आकार का बजट भी प्रस्तुत कर सकती है। माना जा रहा हैं कि,अगले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह चुनावी बजट भी होगा। अगले बजट के जरिए सरकार अपने चुनावी समीकरण साधने की कोशिश करेगी।
कोरोना महामारी की वजह से अनुपूरक बजट पेश न हो सका
विधानमंडल का पिछला बजट सत्र गत वर्ष अगस्त में हुआ था। दिसंबर में शीत कालीन सत्र बुलाए जाने और इसमें वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए अनुपूरक बजट पेश किये जाने की चर्चा थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण संसाधनों की तंगी से जूझ रही योगी सरकार ने अंतत: बजट सत्र बुलाना ही उचित नहीं समझा था।