लखनऊ। बाइक सवार युवक का फायरिंग करते हुए वीडियो सामने आया है। बाइक पर पीछे बैठा युवक गलियों में फर्राटा भरते हुए तमंचे से सड़क पर खुलेआम फायरिंग करता नजर आ रह है। यह वीडियो 27 जनवरी का बताया जा रहा है। जांच जारी है।
क्या है पूरा मामला?
वायरल वीडियो कैसरबाग थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में UP 32 CS 2467 नंबर की सफेद अपाचे गाड़ी दिख रही है। जिस पर दो लोग सवार हैं। पीछे बैठा युवक अचानक से तमंचा निकलता है और हवा में ऊपर की तरफ फायर करता दिखाई पड़ रहा है। गली में फायरिंग करने के बाद तेजी से युवक फरार होते हुए दिखाई दिए।

फर्जी निकला बाइक का नंबर
इंस्पेक्टर कैसरबाग आनंद शुक्ला ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि गाड़ी पर पड़ा नंबर फर्जी है। गाड़ी पर जो नंबर पड़ा हुआ है उस नाम पर ग्रे रंग की अपाचे रजिस्टर है। लेकिन वीडियो में जो गाड़ी है वो सफेद रंग की नजर आ रही है। वायरल वीडियो किस क्षेत्र का है इसकी भी जांच की जा रही है।