कार सवार आज्ञात बदमाशों ने घर से बुलाकर बुजुर्ग को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र के कोतवालपुर गांव में सुबह करीब 3 बजे कार सवार अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग की घर से बाहर बुलाकर ताबड़तोड़ गोली बरसा कर हत्या कर दी और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग आनन-फानन में गम्भीर घायल अवस्था में बुजुर्ग को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

जानकारी के अनुसार लोनी कोतवाली क्षेत्र के कोतवालपुर गांव में सुबह करीब 3 बजे कार में सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर बुलाकर बुजुर्ग को गोली मार दी। गोली लगने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग बाहर आए और बुजुर्ग को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों में उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर एसपी ग्रामीण डॉ ईराज राजा, लोनी क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here