बाराबंकी में छापेमारी: पुलिस ने जुआ खेलते 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार

बाराबंकी। जिले में पुलिस ने जुए से जुड़े खेल का खुलासा किया है। यहां जिले की हैदरगढ़ थाने की पुलिस ने जुआ खेलते हुए 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन जुआरियों को पकड़ने के लिए पहले एक पुलिसकर्मी को सादी वर्दी में जुए की फड़ पर भेजा और उसका इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने कई तरफ से घेर कर मौके पर दबिश दे दी। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के पास से नकद, गाड़ी और दूसरे भी कई सामान बरामद किये हैं।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मामला हैदरगढ़ थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां पुलिस की टीम ने बड़े पैमाने पर जुआ होते पकड़ा है। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि हैदरगढ़ थाने की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पता चला कि राम बख्श तिवारी की आम की बाग में बहुत बड़े पैमाने पर जुआ खेलते हैं।

पहले सादी वर्दी में भेजा सिपाही फिर की छापेमारी

इसके बाद एक पुलिसकर्मी को सादी वर्दी में मौके पर यह जानने के लिए भेजा गया कि जहां जुआ चल रहा है या नहीं। जुआ खेले जाने की सूचना पर पुलिस की कई टीमें बनाकर घेराबंदी की गई और 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

बताया कि इनके पास से दो लाख दो सौ सत्तर रुपये और सात वाहन बरामद किये गये हैं। इसके अलावा इनके पास से 12 मोटरसाइकिल और चार LED लाइट बरामद की गई है। गिरफ्तार सभी अभियुक्त अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। इन सभी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here