कानपुर। सोमवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां थाना बिल्हौर में GT रोड पर तेज रफ्तार DCM ने एक ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर ट्राली सहित पलट गया। इससे ट्राली में सवार तीन बच्चों की मौत हो गई। जबकि 17 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां घायलों में से 5 लोगों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया है।
मुंडन कराने जा रहे था परिवार
बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के हरनू गांव निवासी लालू अपने चार साल के बेटे शौर्य का मुंडन कराने के लिए रिश्तेदारों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली से मकनपुर स्थित जिंदाशाह मदार की दरगाह पर जा रहे थे। तभी GT रोड पर लालपुर क्रॉसिंग के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार DCM ने ट्रॉली में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद ट्रॉली पर सवार महिला व बच्चे नीचे दब गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने 3 को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में राजाराम के सात वर्षीय बेटे अंशु और हरनू गांव निवासी मुकेश की 18 वर्षीय पुत्री श्रद्धा, जरैला पुरवा गांव निवासी दिनेश नागर का चार वर्षीय पुत्र राज शामिल है।
ये लोग हादसे में हुए घायल
हरनू गांव निवासी रानी, काजल, सोमवती, सीमा, सपना, माया, महेश कुमार, मुस्कान, अतुल कुमार, पार्वती, राज, भगवती और करिश्मा,दीपक कुमार, आशीष कुमार, नैंसी, शिवम को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
.

क्या बोले SP ग्रामीण?
SP ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक परिवार आज मुंडन कराने के लिए ट्रैक्टर से जा रहा था। जीटी रोड पर तेज रफ्तार डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और ट्राली में सवार अन्य लोग घायल हो गए हैं।