सीतापुर में ट्रैक्टर ने तीन सगी बहनों को रौंदा, चालक वाहन छोड़कर फरार

सीतापुर । सड़क हादसे में एक की मौत हो गई। गंभीर अवस्था में दो बहनों में से एक को लखनऊ ट्रामा सेण्टर रेफर किया गया। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है।

Advertisement

मछरेहटा थाना क्षेत्र के कालूपुर गांव की तीन सगी बहनें मोनिका, सोनी और मोहिनी शनिवार को घर से खेत गई थीं। दोपहर बाद तीन बहनें आलू निकालकर घर लौटने लगीं। करीब एक बजे ये लोग गांव के निकट पटरी मार्ग पर नहर किनारे पहुंची। इसी दौरान तेज रफ्तार गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने अनियंत्रित होकर तीनों को चपेट में ले लिया।

वाहन की टक्कर में रामपाल मौर्य की पुत्री मोनिका (12), सोनी (10), मोहिनी (17) गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा होता देख गांव के लोग दौड़ पड़े। भीड़ बढ़ती देख चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। किसी तरह परिवारीजनों ने तीनों घायलों को अफरातफरी के बीच सीएचसी लेकर पहुंचे।

बिगड़ती हालत के बीच सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मोहिनी को मृत घोषित कर दिया। मोनिका की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ ट्रामा सेण्टर रेफर कर दिया। सोनी की हालत में मामूली सुधार है। एसओ मछरेहटा राजकुमार का कहना है कि ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है, वाहन को कब्जे में ले लिया गया। वाहन इलाके के सकरारा निवासी कमलेंद्र पुत्र राम किशन का बताया जा रहा है। केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here