ममता ने की चंडी मंदिर में पूजा, कहा- मैं भी हिंदू हूं और मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलो

नंदीग्राम। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के चंडी मंदिर में पूजा की। ममता बनर्जी बुधवार को यहां से पर्चा दाखिल करेंगी। इससे पहले मंगलवार को एक जनसभा में ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही बीजेपी को हिंदुत्व की राजनीति पर नसीहत भी दी।

Advertisement

भाजपा के हिंदू कार्ड पर ममता बनर्जी ने कहा कि मैं भी हिंदू हूं और मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलो। मैं सुबह चंडी पाठ करके घर से निकलती हूं. मैं चंडी पाठ सुना रही हूं, जो हिंदू-मुसलमान कर रहे हैं सुन लें। पांव खींच खींचकर झूठ मत बोलिए। आने वाले दिनों में नंदीग्राम का मॉडल तैयार करूंगा। जनता से ममता ने कहा कि एक अप्रैल को उनको अप्रैल फूल कर दीजिएगा। एक अप्रैल-खेला होगे. चुनाव बाद देखूंगी कि जीभ में कितना जोर है।

ममता बनर्जी ने कहा नंदीग्राम में जब आंदोलन हो रहा था तो मेरे घर काली पूजा चल रही थी। ममता ने कहा कि बीजेपी पुरानी CPM को लेकर वापस आई है। हमें एक अप्रैल को उन्हें अप्रैल फूल बनाना है। उन्होंने कहा कि मैं गांव की बेटी हूं, हर नाम भूल सकती हूं, लेकिन नंदीग्राम को नहीं।

सिंगूर और नंदीग्राम को मैं ही साथ लेकर आई हूं। ये सीट खाली होने के कारण यहां से चुनाव लड़ रही हूं। मैं बहुत अत्याचार सहकर यहां तक पहुंची हूं। सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम विधानसभा सीट से इस बार चुनाव मैदान में हैं। उनका सामना उनके पुराने साथी और तृणमूल छोड़कर भाजपा जॉइन कर चुके शुभेंदु अधिकारी से होगा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के शमशाबाद में स्थित मजार पर चादर चढ़ाई।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के शमशाबाद में स्थित मजार पर चादर चढ़ाई।

ममता 10 और शुभेंदु 12 को नामांकन दाखिल करेंगे
सूत्रों ने बताया कि ममता मंगलवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी होने के बाद शाम को नंदीग्राम के लिए रवाना होंगी और अगले दिन नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इसके बाद वे कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करेंगी और 11 मार्च को कोलकाता लौट आएंगी। वहीं, भाजपा के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी इसी सीट से 12 मार्च को पर्चा भर सकते हैं।

बंगाल में 8 फेज में चुनाव
पश्चिम बंगाल की कुल 294 विधानसभा सीटों के लिए इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है। काउंटिंग 2 मई को की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here