पंजाब में भी नाइट कर्फ्यू, अब दिल्ली में लग सकता है लॉकडाउन !

नई दिल्ली। देश में जारी लगातार बढ़ती कोरोना महामारी के बीच कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगना शुरू हो गया है, जिसमें एक और नाम पंजाब का सामने आया है। गौरतलब है कि पंजाब में बढ़ते लगातार कोरोना केस को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरूवार को 9 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि यह नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।

Advertisement

सीएम अमरिंदर ने कहा कि यह नाइट कर्फ्यू तब तक जारी रहेगा, जब तक हालात पर काबू नहीं पाया जाता। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में कोरोना को लेकर केजरीवाल सरकार भी अलर्ट पर आ गई है। इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक बैठक बुलाई है। आपको बता दें कि इस बैठक से पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि अभी फिक्र करने की बात नहीं है, दिल्ली की पॉजिटिविटी दर 1 फीसदी से कम है और यहां पर अधिक से अधिक लोगों का टेस्ट किया जा रहा है।

खबरों की मानें तो इस बैठक के बाद दिल्ली के कुछ शहरों में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लग सकता है। यह कर्फ्यू, सिर्फ उन्ही क्षेत्रों में लागू होगा, जहां से लगातार कोरोना केस के रिकॉर्ड मामले दर्ज किये जा रहे है। आपको बता दें कि पंजाब में 1 से 17 मार्च के बीच कोरोना के नए मरीजों की संख्या चार गुना बढ़ गई है।

एक मार्च को 500 नए केस सामने आए थे, जबकि 17 मार्च को 2045 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। बुधवार को एक दिन में 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि पिछले एक महीने में 392 लोग जान गंवा चुके है।

गौरतलब है कि पंजाब में कोरोना के मामले जिस तरीक़े से दोबारा बढ़ रहे हैं, वह पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते जा रहे हैं। पिछले साल सितंबर के महीने में एक दिन में 2067 नए केस आए थे और अब वही संख्या मार्च में हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here