शराब की बोतल तोड़ने से मना करने पर वृद्ध महिला को पीटकर मार डाला, वीडियो वायरल

इटावा। होली के त्यौहार के मौके पर एक घर में मातम का माहौल छा गया। मोहल्ले के दबंग लोगों ने वृद्ध महिला के साथ मारपीट कर दी जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई। दबंगों द्वारा महिला के घर पर हमला बोला गया। इसका वीडियो पीड़ित परिजनों ने बनाया जिसमें आरोपी दबंग हाथों में ईंट पत्थर लिए मृतक महिला के परिवार के साथ गाली गलौच करते नजर आ रहे हैं। उनके घर मे घुसने का प्रयास कर रहे हैं।

Advertisement

महिला ने शराब की बोतल तोड़ने से मना किया तो दबंगों ने पीटा

बताया जा रहा है कि मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेवाती टोले का है। पीड़ित के परिजन के मुताबिक उसके घर के बाहर कुछ युवक शराब के नशे में बोतल तोड़ रहे थे। मना करने पर युवक आग बबूला हो गए और घर में घुसकर मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान 60 वर्षीय महिला मुन्नी देवी के साथ कुछ युवकों ने शराब के नशे में मारपीट की जिससे महिला की मौत हो गई। वहीं परिवार के लोगों ने एक युवक को मौके से पकड़ लिया जबकि अन्य युवक मौके से फरार हो गए।

परिजनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

वही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे आगे आरोपी इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दे सकें। वहीं पुलिस फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने बताया है कि मोहल्ला मेवाती टोला में दोपहर एक विवाद हुआ जिसमें एक महिला मुन्नी देवी की मृत्यु हो गई। इस सम्बंध में परिवार के तरफ से लिखित तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जो भी विधिक कार्यवाही है की जाएगी। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here