बलरामपुर: दोस्त ही निकले अपहरणकर्ता, दो गिरफ्तार

बलरामपुर। भगवतीगंज रेलवे स्टेशन से लापता हुए युवक को पुलिस टीम ने सकुशल बरामद कर लिया है। घटना में दोस्त ने ही चालाकी से युवक का अपहरण कराकर उसके भाई से 25 लाख रुपये की फिरोती मांगी थी। पुलिस ने गुरुवार को युवक को बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि 15 मई को कोतवाली उतरौला क्षेत्र के ग्राम प्रेमनगर निवासिनी विद्या देवी ने नगर कोतवाली बलरामपुर में अपने पुत्र राहुल यादव (22) का भगवतीगंज स्टेशन से गुमशुदगी की सूचना दर्ज करायी थी। अपहृत लड़के को छोड़ने के एवज में उसके भाई से 25 लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी थी। मामले में पुलिस टीम गठित कर मोबाइल लोकेशन व अन्य पूंछतांछ के आधार पर पुलिस प्रदेश के कई जनपदों में युवक की खोज में जुटी थी।
इसी बीच जांच के दौरान अभियुक्तों की लोकेशन गोण्डा के पास प्राप्त हुई। पुलिस ने अपहृत युवक के पिता व उसके मित्र राममूरत को साथ लेकर वन विभाग डिपो गोण्डा रोड के पास से अपहृत युवक को सकुशल बरामद करते हुए अभियुक्त वरुण यादव को गिरफ्तार कर लिया। अपहृत युवक द्वारा बताया गया कि उसके गांव के ही निवासी मित्र राममूरत तथा वरुण यादव उसके दो अन्य साथियों ने रेलवे स्टेशन से अपहरण किया था। किसी को शक न हो इसलिए अपहणकर्ताओं द्वारा उसके मित्र राममूरत को स्टेशन पर ही छोड़ दिया गया था। पूंछतांछ में आरोपितों ने 25 लाख रुपये फिरौती के लिए युवक के अपहरण का अपराध स्वीकार किया ।
एसपी ने बताया, आरोपित बलरामपुर के प्रेमनगर निवासी राम मूरत चौहान उर्फ छोटू, एटा जनपद के ग्राम सिदयापुर निवासी वरुण यादव को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here