बहन के प्रेमी से था परेशान : भाजपा नेता को फोन कर दी मंत्री की हत्या की धमकी

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बहन के प्रेमी से निजात पाने के लिए नाबालिग भाई ने उसके प्रेमी के मोबाइल से भाजपा नेता को फोन लगाकर मंत्री की हत्या की धमकी दे डाली। भाजपा नेता की शिकायत पर एसओजी ने धमकी देने वाले को हिरासत में लिया तो वह नाबालिग निकला। धमकी देने के पीछे का कारण सुनकर पुलिस भी हैरान है। फिलहाल एसपी का कहना है कि तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पुवायां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शख्स ने भाजपा के निवर्तमान नगर मंत्री आशीष वर्मा को फोन पर वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का मर्डर करने की धमकी दे डाली। गालीगलौज करने के बाद फोन काट दिया। परेशान भाजपा नेता ने फौरन मंत्री के पीए अमित मिश्रा को फोन पर धमकी वाली घटना बताई। पीए ने फौरन इसकी जानकारी एसपी एस आनन्द को दी। एसपी भी हरकत में आ गये।

SOG की टीम ने धमकी देने वाले को गिरफ्तार किया

उन्होंने तत्काल एसओजी टीम को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार करने आदेश दिये। एसओजी मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस कर जब धमकी देने वाले को गिरफ्तार किया तो वह नाबालिग निकला। पुलिस उसको हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले आई। जहां उसके कई घंटे तक पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान धमकी देने के पीछे जो कारण निकलकर सामने आया उससे पुलिस भी हैरान रहे गई।

बहन के प्रेमी को फंसाने के लिए उठाया कदम

जानकारी के अनुसार पुलिस को पूछताछ में धमकी देने वाले नाबालिग ने बताया कि बहन के प्रेमी को फंसाने के लिए उसके ही मोबाइल से भाजपा नेता के नंबर पर मंत्री की हत्या की धमकी दी थी। सोचा था मंत्री की हत्या की धमकी देंगे तो पुलिस प्रेमी को पकड़कर जेल भेज देगी। फिलहाल पुलिस नाबालिग से पूछताछ कर रही है।

एसपी एस आनन्द ने बताया धमकी देने वाला नाबालिग है। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here