लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग, तीन लोग घायल

लखनऊ। शनिवार को दिन दहाड़े गोलीबारी की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। फायरिंग में तीन लोग घायल भी हुए हैं। दिन दहाड़े हुई फायरिंग की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल। पुलिस ने घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल भिजवाया।

Advertisement

जानकारी के लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली इलाके के हरिहरपुर गांव में दो पक्षों में स्कूटी को लेकर हुए विवाद में अपना वर्चस्व दिखाने के लिए एक पक्ष ने दूसरे पर गोली चला दी, जिसमें एक पक्ष से तीन लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार ग्राम रेवतापुर व ग्राम हरिहरपुर के बीच एक स्कूटी में मामूली टक्कर के बाद विवाद बढ़ गया। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। जिसके बाद एक पक्ष ने गोली चला दी, गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

इंस्पेक्टर विजयेंद्र सिंह ने बताया मौके पर मौजूद अजय विश्वकर्मा एक शख्स ने पुलिस को इस बात की सूचना दी थी। सूचना देने वाले अजय विश्वकर्मा का एक दोस्त जिसकी पहचान नौमीलाल के रूप में हुई, घायल हुआ है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here