मऊ: मुख्तार गैंग के सदस्य की दो करोड़ की सम्पत्ति जब्त

मऊ। मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय सदस्य सुरेश सिंह का दो मंजिला मकान जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ है, उसे जिला प्रशासन ने कुर्क कर लिया है। शनिवार को शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के भीटी मोहल्ले में स्थित दो मंजिला मकान जिसमें किरायेदार के रूप में दो बैंक कार्यरत है। उक्त मकान में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और यूपी कोऑपरेटिव सोसायटी वर्तमान में किराएदार हैं।

Advertisement

जिलाधिकारी के आदेश पर 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्तीकरण कर कार्रवाई करने के बाद उस मकान द्वारा किराए के रूप में 18 हजार मासिक आय को उत्तर प्रदेश सरकार के खाते में जमा करने का निर्देश पारित किया। इस कार्रवाई से मुख्तार के समर्थकों में हड़कंप मचा हुआ। जब्तीकरण के दौरान चार थानों की फोर्स व पीएसी के जवान मौजूद रहे।

पुलिस उपाधीक्षक धनंजय मिश्रा ने बताया कि दक्षिण टोला थाना क्षेत्र का गैंगस्टर एक्ट का मुलजिम सुरेश सिंह के अवैध संपत्ति को कुर्क किया गया। साथ ही उस संपत्ति से प्रतिमाह किराए के रूप में 18 हजार रुपये का जो अनुबंध सुरेश सिंह के नाम था, उसे निरस्त कर उत्तर प्रदेश सरकार के खाते में भेजने के लिए बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here