मेरठः मां-बेटियां लोगों को दुष्कर्म और प्रेम जाल में फंसाकर ऐठती हैं रुपये

मेरठ। शास्त्रीनगर सेक्टर 8 में रहने वाली मां-बेटियों के कारनामों से पड़ोसी ही नहीं पूरा मोहल्ला परेशान है। ये मां-बेटियां लोगों को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाती हैं उसके बाद उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर रुपये ऐठने का काम करती हैं। महिला खुद चार शादियां कर चुकी है। उसकी इन्हीं हरकतों के कारण परिजनों ने भी किनारा कर लिया है।

Advertisement

आरोपी महिला अब पड़ोस में रहने वाली सुनीता के 17 साल के बेटे पर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा रही है। इस संबंध में महिला ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस जब सुनीता के घर पहुंची तो उनके परिवार को इस पूरे प्रकरण की जानकारी हुई। सुनीता पत्नी हरकेश कुमार ने इस संबंध में एसएसपी के यहां प्रार्थना पत्र देकर आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सुनीता देवी ने एसएसपी के यहां दी तहरीर में बताया है कि उनके पड़ोस में कुंजली नाम की महिला अपनी दो बेटियों के साथ किराए पर करीब 6 महीने पहले रहने आई थी। उसकी छोटी बेटी एक दिन घर से चली गई तो कुंजली ने उसके छोटे बेटे के नाम थाने में तहरीर दी कि वह उसको ले गया था। पुलिस सुनीता के घर पहुंची और बेटे से पूछताछ की। सुनीता का कहना है कि कुंजली की छोटी बेटी को गढ से बरामद कर लिया था।

अब महिला उसके बेटे पर आरोप लगा रही है कि उसने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है और मारपीट की है। सुनीता ने इस पूरे प्रकरण में एसएसपी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। सुनीता का आरोप है कि कुंजली और उसकी दोनों बेटियों का यहीं काम है। कुंजली खुद चार शादियां कर चुकी है। बड़ी बेटी भी दो शादी कर चुकी है। महिला का आरोप है कि कुंजली और उसकी बेटियां लोगों को अपने जाल में फंसाकर शादी करती हैं फिर तलाक के नाम पर उनसे रुपये ऐठने का काम करती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here