मथुराः शरारती तत्वों ने तोड़ी मस्जिद की मीनार, गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात

मथुरा। छाता तहसील इलाके के गांव में तनाव का माहौल है। बीती रात वहां कुछ शरारती तत्वों ने मस्जिद की एक मीनार को तोड़ दिया। सात ही दूसरी मीनार क्षतिग्रस्त कर दिया। मस्जिद की मीनार को नुकसान पहुंचाए जाने के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

Advertisement

वहीं, पुलिस ने भी अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस ने भारी फोर्स गांव में तैनात कर दी है।

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह पांच बजे के करीब नौगांव में सुबह उठने पर लोगों ने देखा कि गांव की मस्जिद की मीनार तोड़ दी गई है, जबकि दूसरी मीनार को तोड़ने का प्रयास किया गया था।

उन्होंने बताया कि गांव के प्रधान लोकेंद्र ने शिकायत दर्ज कराते हुए इस पूरे मामले पर पुलिस कार्रवाई करने की अपील की है। पुलिस जांच कर रही है। शरारती तत्वों की तलाश की जा रही है। फिलहाल गांव में पुलिस बल को तैनात कर स्थिति पर पूरी तरह से काबू कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here