12 साल की मासूम का सौदा, 40 साल के युवक से रचाई जा रही थी शादी

मिर्जापुर नाबालिग के साथ एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की शादी पैसे की लालच में कराए जाने का मामला सामने आया है। इस बाल विवाह की सूचना पाकर मौके से पहुंची पुलिस ने शादी को रूकवा दिया। डीपीओ ने बताया कि ये एक मानव तस्करी से जुड़ा हुआ मामला है। इतना ही नहीं, 12 साल की मासूम को ये तक नहीं मालूम था कि उसकी शादी कराई जा रही है।

Advertisement

दरअसल, जिला प्रोबेशन अधिकारी को सूचना मिली थी कि लालगंज थाना क्षेत्र के बिजरी गांव में बाल विवाह कराया जा रहा है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शादी को रुकवा दिया और दोनों पक्षों को थाने ले गई।

मिर्जापुरः रुपए लेकर 12 साल के मासूम का सौदा, 40 साल के युवक से रचाई जा रही थी शादी

डीपीओ शक्ति त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि शादी के लिए ये लोग सीतापुर-नेपाल बॉर्डर के पास से दस बारह लोग लोग आए थे। नाबालिग कोर बिरादरी से हैं। उसकी उम्र 12 वर्ष है और वह कक्षा 8 की छात्रा है। वहीं, दूल्हे की उम्र 40 साल से अधिक है।

1 लाख में तय हुआ था सौदा

डीपीओ ने बताया कि यह मामला बाल विवाह के नाम पर मानव तस्करी से जुड़ा हुआ है। जांच में सामने आया है कि शादी कराने के लिए 1 लाख में सौदा तय हुआ था। डीपीओ ने कहा कि पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here