लखनऊ। फतेहपुर जनपद के हंसवा ब्लाक के कुछ गांवों को केन्द्र मानकर ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मान्तरण कराने का मामला सामने आया है। कोरोना काल में सेवा का सहारा लेकर ईसाई मिशनरियों ने हंसवा ब्लाक के 25 गांवों के करीब 300 परिवारों का धर्मानतरण कराया जबकि 2000 से अधिक लोग इस क्षेत्र में ईशाई मिशनरियों के निशाने पर हैं। इन गांवों में मतांतरण का यह कार्य पिछले छह वर्षों से चल रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक इस क्षेत्र में ईसाई मिशनरियों की दो टीम सक्रिय एक। एक टीम लोगों को दवाई रोजगार और कुछ आर्थिक मदद देकर व विभिन्न प्रकार के लालच देकर सम्पर्क बनाती है जबकि दूसरी टीम प्रार्थना सभा में ले जाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करती है। जानकारी के अनुसार कोरोना काल में ईसाई मिशनरियों ने 414 बुजुर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान की।
मिशनरियों ने प्रार्थना सभा का बदला पैटर्न
ईसाई मिशनरियां पहले खुले मैदान या किसी बाग में वृक्ष के नीचे प्रार्थना सभा का आयोजन करते थे हिन्दू संगठनों की सक्रियता व प्रशासन के डर की वजह से ईसाईयों की प्रार्थना सभा अब बंद कमरे में होने लगी है। इसलिए अंदर क्या होता है इसका किसी को पता भी नहीं चलता है । प्रार्थना सभा में शामिल महिला व पुरूषों को घर में लगाने के लिए यीशू के चित्र, बच्चों को गले में पहनने के लिए लाकेट व पुस्तकें दी जाती हैं।
इन गांवों में फैल चुका है ईसाई मिशनरियों का जाल
हंसवा ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले हसवा, एकारी, टीसी, मिचकी, छीतमपुर, आकूपुर, कमालीपुर, उसरैना, भभैचा, करीमपुर, अतरहा, सेमरी, आंबापुर, नरई, कैथाहार, छिछनी, बिलारीमउ, बिलंदा, लतीरपुर, फरीदपुर, हासिमपुर, भेदपुर, असवा, वक्सपुर, घूरी, बुजुर्ग, टीकर और उसरैन गांव में ईसाई मिशनरियों का जाल फैल चुका है।
खागा के जिला प्रचारक अमित कुमार ने बताया कि हंसवा ब्लाक के कुछ गांवों में ईसाई मिशनरियां सेवा की आड़ में धर्मान्तरण करा रही हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक ने बताया कि विगत 29 जून को भी खागा कोतवाली के सुजरही बाईपास के पास कालोनी में धर्मपरिवर्तन करा रहे पंकज शिवहरे नाम के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शिवहरे गरीब परिवारों को प्रार्थना सभा में बुलाकर पैसे का लालच देकर धर्मपरिवर्तन करा रहा था।
धर्मांतरित हो चुके परिवारों की जल्द होगी घर वापसी
फतेहपुर में धर्मांतरण की जानकारी होने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद समेत हिन्दू संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है। संघ परिवार धर्म बदल चुके परिवारों की हिन्दू धर्म में वापसी कराने की फिराक में है। इसके लिए स्थानीय स्तर पर वार्ता चल रही है। जानकारी के मुताबिक जल्द ही इन परिवारों की घर वापसी का कार्यक्रम रखा जायेगा।
फतेहपुर केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का संसदीय क्षेत्र है। इसलिए पूरे घटनाक्रम पर वह भी नजर बनाये हुए हैं। घर वापसी के कार्यक्रम में संघ व विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अलावा साध्वी निरंजन ज्योति भी उपस्थित रहेंगी।
विश्व हिन्दू परिषद पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय धर्म प्रसार विभाग के प्रमुख भोलेन्द्र ने कहा कि अपने देश,समाज, धर्म और संस्क़ति की रक्षा एवं संवर्धन हेतु हिन्दू समाज को आगे आना होगा।