सम्भल में सड़क हादसा, 7 बारातियों की मौत, 20 घायल

सम्भल। उत्तर प्रदेश के सम्भल में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 घायल हैं। सभी लोग शादी समारोह से बस में लौट रहे थे। मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर बहजोई क्षेत्र के पास इनकी बस पंचर हो गई। सभी बाराती बस से बाहर निकल आए और सड़क किनारे खड़े हो गए। तभी पीछे से आ रही दूसरी तेज रफ्तार बस ने इन्हें रौंद दिया। हादसे में 7 की मौके पर मौत हो गई। 20 घायल हैं। गंभीर घायलों को मुरादाबाद रेफर किया गया है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, धनारी क्षेत्र के छपरा गांव निवासी सतीश के बेटे विवेक की बारात रविवार को चंदौसी गई थी। शादी समारोह में शामिल होने के बाद बाराती रविवार रात को वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। 7 बरातियों की मौत की खबर से शादी की खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। परिवारों में चीख-पुकार मची गई। इनमें से 6 मृतक एक ही गांव के थे।

सड़क पर ही बस खड़ी करके टायर बदल रहा था ड्राइवर
पंचर हुई बस के ड्राइवर की लापरवाही को हादसे की बड़ी वजह बताई जा रही है। दरअसल, पंचर होने के बाद उसने बस को पूरी तरह से सड़क किनारे फुटपाथ पर नहीं किया। बस का काफी हिस्सा सड़क पर था। अंधेरा भी था। टायर बदलने में 20-25 मिनट से ज्यादा लगता। ऐसे में गर्मी के कारण बराती भी बस से उतरकर सड़क पर खड़े हो गए।

इसी दौरान चंदौसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार दूसरी बस, पंचर बस के खड़ी होने का अंदाजा नहीं लगा पाई और पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान बस के आसपास खड़े बरातियों को भी बस ने रौंद दिया।

घायलों को पहले सीएचसी भेजा, फिर मुरादाबाद रेफर किया
सूचना पर मौके पर पहुंचे बहजोई थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने एसपी चक्रेश मिश्रा को घटना की जानकारी दी। वह भी मौके पर पहुंचे। तुरंत सभी घायलों को एंबुलेंस से बहजोई सीएचसी भेजा गया। वहां से गंभीर घायलों को मुरादाबाद रेफर कर दिया गया।

हादसे में इन 7 की मौत
वीरपाल (60) पुत्र ओमकार, निवासी ग्राम छपरा
हप्पू (35) पुत्र राम सिंह, निवासी ग्राम छपरा
छोटे (40) पुत्र राजपाल, निवासी ग्राम छपरा
राकेश (30) पुत्र रूप सिंह, निवासी ग्राम छपरा
अभय (18) पुत्र रामबाबू, निवासी ग्राम छपरा
विनीत (30) पुत्र नेत्रपाल, निवासी ग्राम छपरा
भूरे (25) पुत्र राजपाल, निवासी ग्राम कौआखेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here