सीतापुर में डकैतों का दो घरों में धावा, विरोध करने पर महिला की गोली मारकर हत्या

तालगांव। सीतापुर में रविवार तड़के आधा दर्जन असलहा धारी बदमाशों ने धावा बोला। सामान समेटने के दौरान महिला की आंख खुल गई। विरोध करने पर उसे गोली मार दी। वारदात में उसका पति व देवर जख्मी हुआ है। तालगांव कोतवाली क्षेत्र के अगरपुर गांव में दो घरों में हुई वारदात के बाद एक शातिर को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। जिससे  पूछताछ हो रही है।

Advertisement

तालगांव कोतवाली क्षेत्र के अगरपुर गांव में रामहेत और उसकी पत्नी विनीता घर के बाहर बरामदे में सो रही थी। रविवार तड़के करीब 4:00 बजे आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने घर में धावा बोला और सामान समेटा। माल लेकर बदमाश घर से निकल ही रहे थे कि इसी दौरान विनीता की आंख खुल गई।

उसने एक बदमाश को दबोच लिया। खुद को छुड़ाने के दौरान हाथापाई हुई और बदमाश ने विनीता के सीने पर गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। धरपकड़ के दौरान विनीता का पति रामहेत और उसका देवर संतोष घायल हुआ। परिवार के लोगों ने एक बदमाश को दबोच लिया।

बताते हैं कि  रामहेत के घर में घुसने से पहले पहले बदमाशों ने पड़ोसी सर्वेश के घर भी तीन लाख का माल समेटा है पीड़ित पक्ष ने घर से नकदी और जेवर ले जाने की बात बताई है। एएसपी एनपी सिंह का कहना है कि एक आरोपी पकड़ा गया है। पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अन्य लोग गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here