45 लाख रुपए हड़पने के लिए पत्नी ने जीजा के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

नोएडा। थाना सूरजपुर क्षेत्र के शहदरा गांव में पत्नी ने 45 लाख रुपए हड़पने के लिए अपने पति को ही मौत के घाट उतार दिया। आरोपी महिला ने अपने जीजा व अन्य के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को गंग नहर में फेंक दिया। पुलिस इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक शहदरा गांव में अजीत भाटी (34 वर्ष) पत्नी कविता के साथ रहता था। गांव में अपनी जमीन उसने अपने ताऊ के लड़के संजय भाटी को 45 लाख में बेची थी। 23 जून को संजय भाटी ने ही रुपयों का भुगतान अजीत के खाते में किया था। पति के खाते में 45 लाख की मोटी रकम देखने के बाद कविता ने उसे हड़पने की साजिश रच डाली।

कविता ने अजीत को रास्ते से हटाने के लिए अपने जीजा आदेश और किराएदार मोहित को इसके लिए तैयार किया। पुलिस का दावा है कि कविता ने अपने मकान में किराए पर रहने वाले और फूड डिलीवरी का काम करने वाले मोहित को भी हत्या की साजिश में शामिल किया।

इसके लिए 5 लाख रुपए  में सौदा तय हुआ जिसमें आदेश ने मोहित को 50 हजार रुपए एडवांस भी दे दिए थे। इस पर मोहित, आदेश,  कपिल  और अजीत की पत्नी कविता ने मिलकर 27 जून की रात अजीत की हत्या कर दी और उसका शव बुलंदशहर के कपना मंदिर के पास गंग नहर में फेंक दिया।

मृतक के ताऊ के बेटे संजय भाटी ने बताया कि उसने थाना सूरजपुर में 28 जून को अजीत की गुमशुदगी दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की। काफी भागदौड़ करने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना सूरजपुर पुलिस ने जांच शुरू की।

जांच में पता चला कि पत्नी कविता ने ही अपने जीजा के साथ मिलकर पति अजीत भाटी को मौत के घाट उतारा है। थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि  मृतक अजीत के अपहरण और हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी कविता, मृतक के  साढू आदेश, किराएदार मोहित और उनके एक साथी कपिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

27 जून को अजीत की हत्या के बाद आरोपियों ने उसके शव को गंगनहर में फेंक दिया। परिजन ने 28 जून को पुलिस से  शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की। इसके चलते उसका शव अब तक बरामद नहीं हो सका है। पुलिस के मुताबिक घटना को करीब 1 माह बीत जाने के कारण शव की बरामदगी संभव नही हो पा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here