मऊ में कार खाई में गिरी, 4 बच्चे सहित एक महिला की मौत

मऊ। रविवार को रोड एक्सीडेंट में परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। परिवार कार से छत्तीसगढ़ से मधुबन मऊ जा रहा था। इस बीच सड़क पर गड्ढे में फंसकर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार पलटने से 4 बच्चे सहित एक महिला की मौत हो गई।

Advertisement

जबकि, दो अन्य लोग गंभीर है। जानकारी के मुताबिक परिवार फुलवरिया चौरीचौरा, गोरखपुर का रहने वाला है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायलों को अस्पताल भेज कर उनका इलाज कराया जा रहा है। हादसा रात 2 बजे के करीब दोहरीघाट थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पास हुआ है।

एक्सीडेंट में चार बच्चे सहित एक महिला की मौत हो गई।
एक्सीडेंट में चार बच्चे सहित एक महिला की मौत हो गई।

रिश्तेदार के घर मधुबन जा रहे थे
फुलवरिया गांव निवासी महेश कुमार पुत्र पतरु मोदनवाल अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के घर मधुबन जा रहे थे। इस बीच उनकी कार दोहरीघाट मधुबन मार्ग पर गड्ढे में फंसकर पलट गई। हादसे में कार में महेश की पत्नी व दो बच्चों सहित परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि, महेश और दिनेश की पत्नी दीपिका बुरी तरह जख्मी हो गए। कार में सात लोग सवार थे।

परिवार को दी हादसे की सूचना
हादसे की सूचना मिलते ही एडीएम के हरी सिंह सहित पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे। डीएम ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। उन्होंने बताया कि, परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

फोन पर परिजनों को एडीएम ने दी हादसे की सूचना।
फोन पर परिजनों को एडीएम ने दी हादसे की सूचना।

इनकी हुई मौत
हादसे में ममता (35) पत्नी महेश कुमार, तानी (13) पुत्री महेश कुमार, मयंक (6) पुत्र महेश कुमार, माही (4) पुत्री दिनेश, दिव्यांश (8) पुत्र दिनेश की मौत हो गई। जबकि, महेश पुत्र पतरु (43) व दीपिका (30) पत्नी दिनेश बुरी तरह घायल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here