कश्मीर फतह करने में जुटी भाजपा, NC छोड़ 2 नेताओं ने थामा भगवा झंडा

नई दिल्ली। आज दिल्ली में देवेंद्र सिंह राणा और सुरजीत सिंह सलाथिया ने पार्टी मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण की। दोनों जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व नेता हैं। उन्हें पार्टी में शामिल कराने के लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, धर्मेंद्र प्रधान और जितेंद्र सिंह पार्टी कार्यालय में मौजूद रहे।

Advertisement

दोनों नेताओं ने कल नेशनल कॉन्फ्रेंस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। आपको बता दें कि मार्च में जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराए जाने की भी अटकलें हैं। भाजपा समेत कई राजनीतिक दलों ने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है।

 

अनिल बलूनी ने इनके भाजपा में शामिल होने की जानकारी पहले ही दे दी थी। हालांकि उन्होंने नाम को सार्वजनिक नहीं किया था। उन्होंने सिर्फ इतना लिखा था कि आज बीजेपी हेडक्वार्टर में एक बड़ी हस्ती भाजपा जॉइन करेंगे।

आपको बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी के एक करीबी नेता जितिन प्रसाद ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था। उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। बाद में उन्हें योगी कैबिनेट में मंत्री बनाया गया।

भाजपा में शामिल होने के बाद देवेंद्र राणा ने कहा कि समय आ गया है कि जम्मू की एक आवाज होनी चाहिए। जम्मू में भी एक राजनीतिक नैरेटिव बनाया जाए… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य लोगों के तहत जम्मू-कश्मीर में जम्मू के लिए एक समावेशी नैरेटिव बनाने का हमारा प्रयास होगा।

वहीं सुरजीत सिहं सलाथिया ने कहा कि अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे कि इस जमात को मजबूत किया जाए और किस तरीके से हम अपना जम्मू-कश्मीर में मुश्किलात को हल किया जाए।

कौन हैं देवेंद्र राणा ?

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के छोटे भाई देवेंद्र राणा पूर्व विधायक हैं और अब अपने भाई की पार्टी भाजपा में शामिल हो चुके हैं। देवेंद्र राणा तत्कालीन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के राजनीतिक सलाहकार रह चुके हैं। हालांकि बाद में उन्होंने इस पद को छोड़ दिया था फिर साल 2011 से नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष पद पर काबिज थे और उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस की जम्मू इकाई की रीढ़ माना जाता था।

जम्मू क्षेत्र के नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष देवेंद्र राणा ने रविवार को पार्टी छोड़ने के बाद कहा था कि मैं और सुरजीत सिहं सलाथिया ने नेशनल कॉन्फ्रेंस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here