लखनऊ। लखनऊ में मंगलवार को महिला डॉक्टर से फोन व चेन लूटने का मामला सामने आया है। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि विवेकानंद अस्पताल में महिला डॉक्टर है।
Advertisement
आकांशा राय हॉस्पिटल के हॉस्टल में रहती हैं। मंगलवार शाम वह किसी काम से निशातगंज की तरफ गईं थीं। वहां से आईटी चौराहा पहुंचीं। यहां से पैदल ही टहलते हुए अस्पताल की तरफ जा रहीं थीं। चौराहे से कुछ कदम आगे ही पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका फोन और गले की चेन लूट लिया।
जल्द ही होगा घटना का पर्दाफाश
महानगर इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने बताया कि बदमाश वारदात करके अलीगंज की तरफ भागे हैं। इस रोड पर लगे सभी CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं। कुछ संदिग्धों की फुटेज भी मिली है। जल्द ही लूटेरों को पकड़ लिया जाएगा।