लखनऊ। अमेठी से सांसद रहे कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के करीबी अल्लू मियां को लखनऊ में रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लखनऊ में पुलिस ने अल्लू मियां को फन मॉल के पास से पकड़ा है।
रायबरेली के साथ ही अमेठी की राजनीति में कांग्रेस की तरफ से बेहद सक्रिय राहुल गांधी के करीबी अल्लू मियाँ को लखनऊ में जमीन कब्जा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। अमेठी के जगदीशपुर के निहालगढ़ के निवासी कांग्रेस नेता अल्लू मियां को लखनऊ की वजीरगंज पुलिस ने जालसाजी के साथ ही रंगदारी मांगने के मामले में शनिवार देर रात गिरफ्तार किया। अल्लू मियां शनिवार को लखनऊ में प्रियंका गांधी वाड्रा की कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा में शामिल होने आया था।
लखनऊ के वैभव श्रीवास्तव ने अल्लू मियां के खिलाफ धोखाधड़ी तथा धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अमेठी में जगदीशपुर के निहालगढ़ के निवासी अल्लू मियां को लखनऊ की वजीरगंज पुलिस ने फन मॉल के पास से गिरफ्तार किया। अल्लू मियां अमेठी में लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी के बेहद करीब दिखता था। उनकी सभाओं में भी वह सक्रिय भूमिका में रहता है।