-कोरोना बढ़ने पर शासन ने इसे कोविड अस्पताल बना दिया था
ट्रॉमा की क्षमता- 210 बेड
अभी शुरू होंगे- 50 बेड
पिछले साल कोविड में शुरू किए गए थे- 50 बेड
लखनऊ। रायबरेली रोड वृन्दावन कॉलोनी स्थित पीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में 18 माह बाद फिर से घायलों का इलाज होगा। नवम्बर में इमरजेंसी के साथ मरीजों की भर्ती और ओपीडी सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इमरजेंसी सेवाओं से लेकर आपरेश्न की सुविधा 24 घंटे मिलेगी।
यहां फ्रैक्चर, हेड इंजरी व अन्य जरूरी छोटे एवं बड़े सभी ऑपरेशन होंगे। यहां आर्थो, जनरल सर्जन, न्यूरोसर्जन समेत दूसरे जरूरी डॉक्टर उपलब्ध हैं। जरूरत पड़ने पर संस्थान के डॉक्टरों की मदद ली जाएगी।
पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन बताते हैं कि ट्रामा सेंटर के संचालन की मंजूरी दे दी गई है। यहां बने कोविड अस्पताल को पुरानी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है। ट्रामा सेंटर में इमरजेंसी, जनरल वार्ड व आईसीयू समेत ऑपरेशन थियेटर तैयार किए जा रहे हैं। पैथालॉजी, एक्सरे, अल्टा साउण्ड, सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध है।
50 बेड पर होगा इलाज
संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमन बताते हैं कि पहले चरण में 50 बेड पर मरीजों की भर्ती शुरू होगी। इसमें करीब 10 की इमरजेंसी, आईसीयू और जनरल वार्ड में 40 बेड होंगे। दो ऑपरेशन थियेटर हैं। ट्रामा में पहले की तरह ओपीडी चलेगी। नवीन ओपीडी में संचालित हड्डी रोग विभाग की ओपीडी ट्रामा में शिफ्ट होगी। इसके अलावा न्यूरो सर्जरी, जनरल सर्जरी, दांत का भी इलाज होगा।
प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने पर सरकार ने अप्रैल 2020 में एपेक्स ट्रामा सेंटर को राजधानी कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया था। तब से यहां ट्रामा मरीजों को इलाज मिलना बंद हो गया था। उस समय यहां 110 बेड पर मरीजों को इलाज मिल रहा था। डॉ. धीमन कहते हैं कि आगे चरणबद्ध तरीके से ट्रामा के सभी 210 बेड क्रियाशील किये जाएंगे।