लखनऊ आदर्श कारागर के कैदियों का इलाज फार्मासिस्ट के भरोसे

– सिपाही से रेप के आरोप में डॉक्टर एक माह से जेल में बन्द हैं

Advertisement

लखनऊ। आदर्श कारागर में कोई डॉक्टर न होने से कैदियों को इलाज नहीं मिल पा रहा। बुखार व दूसरी बीमारियों से पीड़ित मरीज परेशान हैं। मौजूदा समय में यहां 450 कैदी बन्द हैं। फार्मासिस्ट के भरोसे है इनका इलाज। यहां तैनात डॉक्टर एक माह से जेल में बन्द हैं।

जेल प्रशासन नए डॉक्टर की तैनाती के लिए सीएमओ से लेकर रेंज डीआईजी तक को पत्र लिख चुका है, लेकिन अभी तक कोई डॉक्टर नही मिला है। बताते चलें कि 23 सितम्बर को सीतापुर में तैनात सिपाही ने कृष्णानगर कोतवाली में आदर्श कारागार लखनऊ में तैनात डॉ. आशीष सिंधिया के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था।

आदर्श जेल के जेलर सीपी त्रिपाठी बताते हैं कि डॉक्टर की तैनाती के लिए अधिकारियों को कई बार पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन अभी तक डॉक्टर नहीं मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here