मुख्यमंत्री आवास के बाहर मां-बेटे को पीटा, दंपती पर मुकदमा

लखनऊ। दुकान कब्जाने की मुख्यमंत्री से शिकायत करने गए मां-बेटे को आरोपित दंपती ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर पीट दिया। दोनों के खिलाफ लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है। वहीं, मुकदमा दर्ज होने के बाद पीड़ित ने एसपी से जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है।

Advertisement

रविवार को छिबरामऊ शहर के मुहल्ला छपट्टी निवासी सौरभ पाल पुत्र राजबहादुर पाल ने एसपी से शिकायत की। बताया कि छिबरामऊ के ही राजेश सिंह चौहान पुत्र नरेंद्र सिंह व उसकी पत्नी राधारानी चौहान उनकी दुकान पर कब्जा कर लिया है। प्रशासन से शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो शुक्रवार को वह अपनी मां के साथ लखनऊ में 5, कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करने गए थे।

शिकायत करने के बाद जब वह गेट नंबर तीन से बाहर निकले तो पहले से मौजूद राजेश सिंह चौहान व राधारानी ने मारपीट कर घायल कर दिया। मां ने बचाने का प्रयास किया तो दोनों ने उन्हें भी पीट दिया। यह घटना मुख्यमंत्री आवास के सीसीटीवी में भी कैद हुई है।

पीड़ित सौरभ ने लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में आरोपित दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रविवार को उसने एसपी प्रशांत वर्मा से अपने व परिवार की जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है। बताया कि राजेश आपराधिक व दबंग किस्म का है, जिससे उसके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है और वह लगातार हत्या करने की धमकी दे रहा है। —

लखनऊ में एफआइआर दर्ज हुई है। वादी और प्रतिवादी दोनों कन्नौज जनपद के रहने वाले हैं। पीड़ित को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश छिबरामऊ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को दिए गए हैं। -प्रशांत वर्मा, पुलिस अधीक्षक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here